नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर के मोदी नगर स्थित मंदिर परिसर में गाड़ी पर कुछ दबंगों के पथराव कर पुजारी से मारपीट का मामला सामने आया है. मंदिर के पुजारी ने पुलिस को शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट कर बैग से करीब 1 लाख 80 हज़ार रुपये निकाल लिए गए. वहीं मंदिर परिसर के अनिल कुमार ने बताया कि दिन में कुछ युवकों को मंदिर के पास नशा करने से रोकने के बाद यह घटना घटित हुई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, 345 पहुंचा लोनी का AQI
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि चंदे के रुपये को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पुजारी और उनके सहयोगी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.