गाजियाबाद: बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा, जमकर हुआ पथराव - gaziabad news
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनके माता-पिता आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी शुरु हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
![गाजियाबाद: बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा, जमकर हुआ पथराव stone pelting in two sides in pappu colony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9291747-949-9291747-1603503100385.jpg)
नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है. मामला बच्चों के बीच खेल के विवाद से शुरू हुआ था. बच्चों के झगड़े में उनके माता-पिता आ गए और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इलाके के रहने वाले एक युवक को दूसरे पक्ष ने जमकर पीटा. इसके बाद दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. वहीं एक बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी गई. पथराव के दौरान भी 2 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.