दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा, जमकर हुआ पथराव

गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनके माता-पिता आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी शुरु हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

stone pelting in two sides in pappu colony
दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव

By

Published : Oct 24, 2020, 7:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है. मामला बच्चों के बीच खेल के विवाद से शुरू हुआ था. बच्चों के झगड़े में उनके माता-पिता आ गए और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इलाके के रहने वाले एक युवक को दूसरे पक्ष ने जमकर पीटा. इसके बाद दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. वहीं एक बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी गई. पथराव के दौरान भी 2 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा
दिल्ली से सटा हुआ है इलाका
साहिबाबाद की पप्पू कॉलोनी दिल्ली से बिल्कुल नजदीक पर बसी हुई है. यहां पर काफी सकरी गलियां हैं. इस दौरान पत्थरबाजी के दौरान आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने पूरी स्थिति को नियंत्रित में कर लिया है. एहतियात के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं. पथराव के दौरान लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा गया. जो लोग घरों में थे, उन्होंने अपने खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद कर लिए. पूरे इलाके में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था.
मामूली बात पर हुआ विवाद
बात बच्चों के विवाद से शुरू हुई थी और यह विवाद इस हद तक चला जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि मामूली बात पर एनसीआर के लोग इस तरह से आग बबूला हो जाते हैं कि वह एक दूसरे का खून बहाने से भी परहेज नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details