नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के चलते तमाम व्यापार चौपट हुए हैं. धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य की तरफ लौट रहा है, लेकिन अभी भी कई काम-धंधे ऐसे हैं, जो वापस पटरी पर नहीं लौट पाए हैं. भले ही स्टेशनरी की दुकानें कई महीने पहले खुल चुकी हैं और स्कूल खुले भी करीब एक हफ्ते से अधिक हो गया है लेकिन अभी भी स्टेशनरी का सामान बेचने वाले दुकानदार दुकानदारी को लेकर काफी चिंतित हैं.
ठप पड़ा व्यापार
गाज़ियाबाद के चोपला मंदिर इलाके में कॉपी किताब और स्टेशनरी की कई दुकानें हैं. कोरोना का स्टेशनरी व्यापार पर क्या कुछ असर पड़ा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दुकानदारों से बातचीत की. रामनाथ गुप्ता बीते 5 दशकों से चोपला मंदिर मार्केट में स्टेशनरी की दुकान चलाते आ रहे हैं. रामनाथ बताते हैं कि कोरोना वायरस के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप है. स्कूल खुलने के बाद भी दुकानदारी पर कुछ खासा असर नहीं पड़ा है. अप्रैल और जुलाई के महीने में कॉपी किताब की अच्छी खासी बिक्री होती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार काम ठप है. बिक्री सिमटकर 5% रह गई है. व्यापार के जल्द पटरी पर लौटने की भी कोई उम्मीद नहीं है.