नई दिल्ली/ गाजियाबाद : पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ करने वाले लोनी बॉर्डर थाने के इंचार्ज के तबादले पर गाजियाबाद में राजनीति गरमा गई है. आपको बता दें कि तीन दिन पहले गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके में सात पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल हुए थे. इस मुठभेड़ के बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) ने थाना इंचार्ज को सम्मानित किया था. मगर बीती देर रात एसएसपी ने उसी थाना इंचार्ज राजेंद्र त्यागी का तबादला कर दिया, जिसके बाद बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर पशु तस्करों से मिलीभगत का ही आरोप लगा दिया है. इस संबंध में विधायक ने एक पत्र भी एसएसपी को लिखा है.
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) ने एसएसपी को जो पत्र लिखा है, उसमें मांग की है कि लोनी बॉर्डर थाने के इंचार्ज का तबादला निरस्त होना चाहिए. इसकी कॉपी उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजी है. नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि पशु तस्करों का एनकाउंटर (Encounter with animal smuggler) करने वाले इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को अपमानित किया गया है.
विधायक ने थाना इंचार्ज को सम्मानित किया था इसे भी पढ़ेंःपुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार
उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि यह सब पशु तस्करी से जुड़े व्यक्ति को बचाने के लिए किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर पर, पशु तस्करों को संरक्षण देने वाले व्यक्ति को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसको उन्होंने नहीं माना. इसलिए उनका तबादला कर दिया गया. बता दें कि तीन दिन पहले लोनी बॉर्डर इलाके में पशु तस्कर के साथ एनकाउंटर (Encounter with animal smuggler) हुआ था. पुलिस ने एनकांउटर के बाद जाे तस्वीरें जारी की थी, उसमें सभी आरोपियों को पैर पर घुटने के नीचे वाले हिस्से पर लगभग एक ही जगह गोली लगी थी.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने वाला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हाेने लगी और एनकाउंटर पर सवाल उठाये जाने लगे. हालांकि इस बात की वजह साफ नहीं की गई है कि अचानक लोनी बॉर्डर थाने के इंचार्ज राजेंद्र त्यागी का तबादला क्यों कर दिया गया. विधायक कह रहे हैं कि इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को इस बड़े एनकाउंटर में पकड़े गए पशु तस्करों के मामले में पुरस्कृत किया जाना चाहिए था. यह भी बता दें कि देर रात आई तबादले की लिस्ट में सिर्फ राजेंद्र त्यागी का ही नाम नहीं है बल्कि तीन अन्य इंस्पेक्टर के भी तबादले हुए हैं.