नई दिल्ली/गाजियाबाद: पत्रकार पर हमले के मामले में एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. मामले में अब तक 9 बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.
गाजियाबाद पत्रकार हमला केस आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पत्रकार की बेटियां मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता पुलिस ने जारी किया है
- रवि, पुत्र मातादीन, निवासी-माता कॉलोनी विजय नगर
- छोटू, पुत्र कमालउद्दीन, निवासी- 512 चरण सिंह कॉलोनी
- मोहित, पुत्र अमित कुमार, निवासी-भाव देवव्रत कॉलोनी, विजयनगर
- दलवीर, पुत्र वीर सिंह, निवासी-H ब्लॉक सेक्टर 9, विजयनगर
- आकाश उर्फ लुल्ली, पुत्र शंकरनाथ, निवासी-चरण सिंह कॉलोनी, विजयनगर
- योगेंद्र, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी- 363 सेक्टर 11, विजयनगर
- अभिषेक हकला, पुत्र शिवाकांत सरोज, निवासी- लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद
- अभिषेक मोटा, पुत्र मंगल सिंह, माता कॉलोनी, सेक्टर 12, विजयनगर
- शाकिर, पुत्र साबिर चरण सिंह, कॉलोनी विजयनगर
इसके अलावा माता कॉलोनी विजय नगर के रहने वाले आकाश बिहारी पुत्र अशोक की गिरफ्तारी की प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.