दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - chhavi Yadav made serious allegations

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था संभालने में विफल बताया है. वहीं समाज सेविका डॉक्टर सपना बंसल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सख्त कानून की मांग की है.

state-vice-president-of-aap-chhavi-yadav-made-serious-allegations-against-yogi-government
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 2, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस में हुई हैवानियत के बाद कई दिन तक पीड़िता का अस्पताल में इलाज चला. अंत में मौत जिंदगी पर हावी हो गई और पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद देश भर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. जगह-जगह महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रही हैवानियत की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.

आप नेता ने योगी सरकार पर लगाए आरोप


योगी सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में विफल

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने कहा कि हाथरस की पीड़िता की चिता की आग शांत भी नहीं हुई थी, इस बीच उत्तर प्रदेश के अन्य जिले से एक बेटी के साथ हुई हैवानियत की खबर सामने आती है. उत्तर प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ है. योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इसलिए आए दिन महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं सामने आ रही हैं. आज उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में पहले स्थान पर है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया जाए सख्त कानून

समाज सेविका डॉ. सपना बंसल ने कहा कि एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है. जब बेटियां सुरक्षित ही नहीं रहेंगी तो पढ़ेंगी कैसे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए आज एक सख्त कानून की आवयश्कता है. जिस तरह कई देशों में बलात्कारियों को सरेआम फांसी लगा दी जाती है. अगर इसी तरह सख्त कानून हमारे देश में भी बनता है, तो आने वाले समय में किसी भी महिला के साथ हैवानियत तो दूर इसके बारे में सोचने की कोई हिम्मत तक नहीं कर पाएगा. हाथरस की पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता, नौकरी तो दे दी गई है. लेकिन पीड़िता के माता-पिता का क्या इससे अपनी पीड़ा भूल पाएंगे.

Last Updated : Oct 2, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details