दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

श्मशान घाट हादसा: घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे मंत्री - मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में घायलों का हाल जानने पहुुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के घायलों का हाल-चाल जानने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

State Health minister reached district hospital to know health of  injured in Muradnagar crematorium
मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री

By

Published : Jan 3, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने आए 50 से 60 लोग लेंटर गिरने से उसमें दब गए थे. जिनका एनडीआरफ द्वारा रेस्क्यू करके गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है. ऐसे में घायलों का हालचाल जानने और मृतकों के परिजनों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश से स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग जिला अस्पताल पहुंचे.

घायलों का हालचाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री
श्मशान घाट हादसे के घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना है कि हादसा दर्दनाक और अप्रत्याशित भी है. बरसात होने के कारण श्मशान घाट में बना स्ट्रक्चर गिर गया. जिसमें 38 लोग दब गए थे. जिनमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
जनरल वीके सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहनता से जांच होगी और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा वह बचेगा नहीं.
मुख्यमंत्री का आदेश घायलों का हो बेहतर इलाज
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि घायलों का उचित इलाज कराया जाए. इसीलिए जिन अस्पतालों में पीड़ित मौजूद हैं. वह व्यक्तिगत रुप से खुद जा रहे हैं. जिससे कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details