दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जल संकट से जल्द मिलेगी राहत! तालाब में स्टोर होगा बारिश का पानी - Water Rescue Campaign

गाजियाबाद में बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए कवायद शुरू हो गई है. जगह-जगह प्रशासन की टीम जाकर तालाबों की सफाई और तालाबों में बारिश का पानी स्टोर करने की व्यवस्था कर रही है. प्रधानमंत्री के 'जल बचाओ अभियान' की कड़ी में प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है.

तालाब की खुदाई करती मशीन

By

Published : Jul 9, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी के गाजियाबाद के डासना इलाके में तलाबों की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. तालाबों की सफाई का अभियान अधिकारियों की निगरानी में कराया जा रहा है.


'जल बचाओ अभियान' के तहत हो रहा है काम
41 बीघे तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए जेसीबी मशीन लगवाई गई. और उसकी सफाई तक करवाई गई. बता दें कि पिछले कई सालों से यह तालाब अपनी बदहाली के आंसू रो रहा था.

तालाब में स्टोर होगा बारिश का पानी

लखनऊ से भी आये अधिकारी
तलाब के निरीक्षण के लिए लखनऊ से भी अधिकारी आये हैं. और मौके पर नगर पंचायत, CDO और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. दरअसल, बता दें कि यह तालाब दूसरे कई तालाबों की तरह अपना स्वरूप तक खो चुका था जिसे सही स्वरूप में लाने का काम किया जा रहा है.

पानी को स्टोर करने के लिए तालाब की सफाई जरुरी
तलाब को सफाई होने बाद तलाब मे बारिश के पानी को स्टोर किया जाएगा. जिससे तमाम तालाबों में बारिश के पानी को रोक कर रखा जा सके.

नगर पंचायतों से मांगे गए सुझाव
तमाम नगर पंचायतों से सुझाव भी मांगे गए थे और उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि अपने अपने इलाकों में तालाबों का सौंदर्यीकरण कराएं. इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि तालाबों में गंदा पानी ना जाए. एक तरफ जहां भूजल स्तर गिरता जा रहा है वही इस तरह की पहल से जल बचाओ अभियान को एक बड़ा बल प्राप्त होगा.

Last Updated : Jul 9, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details