दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोबाइल झपटमारी मामले में जब पुलिसकर्मियों ने नहीं दिखाई गंभीरता तो SSP ने लिया ये कड़ा एक्शन

गाजियाबाद में एक पीड़ित छात्रा के साथ हुई मोबाइल झपटमारी के मामले में जब पुलिसकर्मियों ने गंभीरता नहीं दिखाई तो एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया. एसएसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और 6 को लाइन हाजिर किया गया है.

SSP action, mobile snatching case, गाजियाबाद क्राइम न्यूज़
गाजियाबाद में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन

By

Published : Jul 23, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:36 AM IST

गाजियाबाद:एनसीआर के इलाकों में मोबाइल झपटमारी आम बात होती जा रही है. ऐसे मामलों में पीड़ित/पीड़िता की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब थाने जाने पर पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं करती है. लेकिन, ऐसे मामलों में अब अगर पुलिसकर्मियों ने पीड़ित/पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की या फिर टालमटोल रवैया अपनाया तो गाजियाबाद एसएसपी ऑन द स्पॉट एक्शन लेंगे.

वहीं, गाजियाबाद में एक छात्रा के साथ हुई मोबाइल झपटमारी के मामले में जब पुलिसकर्मियों ने गंभीरता नहीं दिखाई तो एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया. एसएसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और 6 को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी के इस कड़े एक्शन के बाद छात्रा और उनके परिवार ने पुलिस को धन्यवाद कहा.

गाजियाबाद में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन

पढ़ें:दिल्ली: 2 कुख्यात बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक परिवार को भी बनाया बंधक

बता दें कि ये मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा से जुड़ा है. छात्रा ने बताया कि 20 अगस्त को सड़क बाइक सवार ने उनका मोबाइल छीन लिया. जब परिवार थाने गया तो थाने में कहा गया कि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कीजिए. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बावजूद थाने की तरफ से मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. परिवार ने आग्रह किया कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया जाए, जिससे शायद आरोपी का पता चल जाए और मोबाइल वापस मिल पाए. लेकिन, पुलिस ने इसमें भी लापरवाही की. गुरुवार को छात्रा और उनका परिवार इस मामले में एसएसपी से मिला. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया.

पढ़ें:अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने छात्रा की बात को ध्यान से सुना और फिर जांच कराई. इसके बाद एक दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले 6 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी ने साफ तौर पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी पीड़ित की शिकायत पर अगर गंभीरता से कार्य नहीं किया गया तो फौरन पुलिसकर्मियों पर एक्शन होगा. गुरुवार रात भी एसएसपी ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात उन 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था, जिनके कार्य में लापरवाही पाई गई थी.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details