नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी ने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह और कॉन्स्टेबल कुलदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रेस रिलीज जारी कर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया था. मामले में एसएसपी को शिकायत मिली जिसके बाद शुरुआती जांच के बाद, थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता
पुलिस की छवि हुई धूमिल
जाहिर है रिश्वत का यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की छवि पर बट्टा लगा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
जानकारी मिली है कि करीब डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेकर आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया गया था, जिस आरोपी को थाने से छोड़ा गया उसका अवैध हथियार के साथ फोटो भी वायरल हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त हुए पुलिसकर्मी इस बात को भी भूल गए कि वायरल हुई जानकारी अधिकारियों तक भी पहुंच गई है.