नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर को पुलिस ने एक फैक्ट्री के प्लॉट पर छापा मारा था. वहां से सैकड़ों चोरी के वाहन मिले थे. इसके अलावा वाहनों के पार्ट्स भी बरामद हुए थे. इन पार्ट्स को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता था. अवैध रूप से यहां पर चोरी के वाहन लाकर उसकाे काटा जाता था. करोड़ों रुपए के वाहन और पार्ट्स बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ था.
पता चला था कि जितने भी दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी होते हैं, उन्हें संबंधित प्लॉट पर लाकर उनके पार्ट काे अलग-अलग करके बेच दिए जाता था. मामले में कई आरोपियों काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन सवाल ये था कि यह गोरखधंधा इलाके में चल रहा था और पुलिस को कानों कान भनक क्यों नहीं लगी. एसएसपी ने इस पर अलग से जांच करवाई. जांच में ट्रोनिका सिटी की पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज सुशील कुमार और बीट के मुख्य कॉन्स्टेबल यशपाल की मिलीभगत सामने आई. दोनों को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.