नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी बढ़ते अपराध को लेकर काफी ज्यादा सख्त एक्शन मोड में दिखाई दिए. सुबह होते ही उन्होंने विजय नगर थाने के इंचार्ज को निलंबित कर दिया था. इसके बाद बढ़ते अपराध को लेकर सिहानी गेट थाने के इंचार्ज को भी लाइन हाजिर कर दिया. दिन में उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि इलाके में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हाल ही में लोनी के चिरोड़ी में हुई मिठाई विक्रेता की हत्या के मामले में संबंधित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं हाल ही में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मोरटा इलाके में हुई चोरी के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया. इसके अलावा शास्त्री नगर इलाके में दुकान में हुई चोरी के मामले में भी एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.
देर शाम एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. जिसमें जिले के अपराध की समीक्षा की गई. शनिवार को एसएसपी गाजियाबाद के सभी थाना प्रभारियों की भी मीटिंग लेंगे.
बढ़ते अपराधों से बिगड़ी पुलिस की छवि