दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SSP ने लिया पुलिसकर्मियों का हथियार संबंधित ज्ञान का टेस्ट - पुलिसकर्मियों का हथियार संबंधित टेस्ट

गाजियाबाद पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों की जानकारी को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साहिबाबाद थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से प्रशिक्षण संबंधी सवाल पूछे और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ssp ghaziabad on round  weapon handling of police personnel  general knowledge of police personnel  गाजियाबाद पुलिस  पुलिसकर्मियों का हथियार संबंधित टेस्ट  गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी
गाजियाबाद एसएसपी

By

Published : Mar 14, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों की जानकारी को लेकर एसएसपी इन दिनों थाने पहुंचकर सभी पुलिस वालों का टेस्ट ले रहे हैं. इसी सिलसिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी आज साहिबाबाद थाने पहुंचे.

हथियारों से संबंधित सामान्य ज्ञान का टेस्ट

ये भी पढ़ें :24 घंटे से ज्यादा से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, नहर में डूबे बच्चों का कोई सुराग नहीं

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संबंधित हथियारों को एकत्रित कर उनके प्रशिक्षण संबंधी सवाल पुलिसकर्मियों से पूछे. इसके साथ ही इन हथियारों के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिए. वहीं एसएसपी ने थाने के दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया और सिपाहियों के आवास में सुधार संबंधी दिशा निर्देश दिए.

गाजियाबाद एसएसपी

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: महीने पहले चोरी हुई कार से बदमाशों ने की दूसरी कार चोरी

नैथानी ने साफतौर पर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थानों में साफ-सफाई का पूरी तरह से ख्याल रखा जाए. उन्होंने यह भी दिशा निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details