दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अब नहीं चलेगा मॉर्निंग वॉक का बहाना, पार्कों में तालाबंदी के आदेश - lockdown all park

पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिल रही थी कि सुबह 6:00 से 8:00 के बीच में मॉर्निंग वॉक के बहाने लोग पार्कों में भीड़ लगा रहे हैं. इससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था.

ssp ghaziabad kalanidhi naithani ordered to lockdown all park
गाजियाबाद : अब नहीं चलेगा मॉर्निंग वॉक का बहाना, पार्कों में तालाबंदी के आदेश

By

Published : Apr 27, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला में मॉर्निंग वॉक के बहाने घर से निकलाने वालों की भी अब खैर नहींं. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिला के सभी पार्कों की तालाबंदी के आदेश दिए हैं. दरअसल एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि लोग सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के बहाने पार्कों में घूमने जाकर, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसलिए सभी पार्कों में गाजियाबाद एसएसपी ने तालाबंदी का आदेश दिया है. एसएसपी ने कहा है पुलिसकर्मी इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी पार्क पूरी तरह से बंद रहें.

वीडियो रिपोर्ट

सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक घूम रहे थे लोग

पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिल रही थी कि सुबह 6:00 से 8:00 के बीच में मॉर्निंग वॉक के बहाने लोग पार्कों में भीड़ लगा रहे हैं. इससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था. सुबह के लिए थोड़ी ढील जरूर दी जाती है, जिससे लोग जरूरी सामान खरीद सकें, लेकिन उस ढील का लोग गलत फायदा उठा रहे थे. इसलिए अब ऐसे आदेश जारी किए गए हैं.

थानाध्यक्षों की होगी जिम्मेदारी

सभी थानों के इंचार्ज इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पार्क खुला ना रह जाए और वहां पर भीड़ ना हो. पार्कों के गार्ड और संबंधित लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए पुलिस जुट गई है, अगर किसी भी पार्क को खुला हुआ देखा गया तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details