नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोमवार रात तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए.
हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराई कार, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान - speed car hit Divider on road
गाजियाबाद के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जब कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी, तो सामने से भी कई गाड़ियां आ रही थी. जिसके बाद तेज रफ्तार कार काफी ऊंचाई तक उछल गई.
जिससे तेज रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था, जिसका मेडिकल कराया जा रहा है. हादसे में कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
लोगों की सूझबूझ आयी काम
बता दें कि पास से गुजर रहे लोगों की मदद से ही ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका, और प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, नहीं तो ड्राइवर की जान भी जा सकती थी. जब गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी, तो उसके सामने से भी कई गाड़ियां आ रही थी. तभी तेज रफ्तार कार काफी ऊंचाई तक उछल गई. जिससे बाकी लोगों के लिए भी खतरा पैदा हो गया. इसके बाद दूसरी तरफ से आ रहे लोगों और स्थानीय लोगों की मदद से कार को रोड से हटाया जा सका. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस देर रात गाड़ी को लेकर चौकी पर गई.
एलिवेटेड रोड के पास हुआ हादसा
2 दिन पहले भी इसी तरह का हादसा एलिवेटेड रोड के पास सामने आया था. वहीं हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर एलिवेटेड रोड है. इस रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार बाकी जगहों के मुकाबले ज्यादा हो जाती है. थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण भी बन जाती है.