नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन रोड पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर दो बच्चों को टक्कर मार दी. इसके बाद डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों की भीड़ जमा होता देख कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल मे भर्ती कराया.
ग़ाज़ियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन रोड पर तेज रफ्तार कार ने बच्चों को मारी टक्कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली. कार से शराब की बोतलें, कुछ दस्तावेज और सामान बरामद हुए हैं. गाड़ी में कार चालक का आईकार्ड भी मिला है. जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.
ग़ाज़ियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन रोड पर तेज रफ्तार कार ने बच्चों को मारी टक्कर शराब की बोतल में शराब काफी कम थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. जिससे का बेकाबू होकर बच्चों को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकरा गई.
ग़ाज़ियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन रोड पर तेज रफ्तार कार ने बच्चों को मारी टक्कर इसे भी पढ़ें : ग़ाज़ियाबाद में निर्वाचन कर्मचारियों को लेकर आई बस हादसे का शिकार
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल गाड़ी के मालिक के बारे में पड़ताल की जा रही है. गाड़ी का एयर बैग हादसे के बाद खुला था. जिससे लगता है कि ड्राइवर को चोट नहीं आई है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप