दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दिव्यांगों के लिए लगा विशेष टीकाकरण शिविर - गाजियाबाद दिव्यांग टीकाकरण शिविर

गाजियाबाद में जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और भागीरथ सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगजन के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. इस कैंप में प्रथम दिन तकरीबन 100 दिव्यांगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया.

Special vaccination camp for differently abled
गाजियाबाद में विशेष दिव्यांग टीकाकरण शिविर

By

Published : Jun 10, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और भागीरथ सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगजन के लिए टीकाकरण अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की निगरानी में दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन में हिस्सा लेकर कोरोना पर काबू पाने में सरकार की मदद करें. इस मौके पर हर्षवर्धन नायक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि दिव्यांगों का टीकाकरण कराने के लिए विकास भवन में विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है, जिसके तहत प्रशासन द्वारा भागीरथ सेवा संस्थान के सहयोग से कैम्प लगाया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के तमाम दिव्यांगों का टीकाकरण कराया जाएगा. कैंप के प्रथम दिन तकरीबन 100 दिव्यांगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी दिव्यांग को टीकाकरण से संबंधित कोई समस्या है तो उसका निराकरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना पर असर करेगा आज का सूर्यग्रहण, जानें क्या कहता है ज्योतिष विज्ञान


दिव्यांग जनों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हर्षवर्धन नायक ने बताया प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गाजियाबाद के सभी दिव्यांग जनों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जा रहा है. फिलहाल विकास भवन में दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है और आगे आने वाले समय में जनपद के विभिन्न इलाकों में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे.

बसों से लाए गए दिव्यांग

दिव्यांगों का टीकाकरण करने के लिए विकास भवन में व्यवस्था की गई है. टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान दिव्यांगों का सहयोग करने के लिए संस्था के कार्यकर्ता मौजूद हैं. टीकाकरण के बाद दिव्यांगों को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन में रखने के लिए अलग से ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाया गया है. गौरतलब है कि भागीरथ सेवा संस्था द्वारा दिव्यांगों को बसों के माध्यम से विकास भवन स्थित टीकाकरण कैंप लाया गया और टीकाकरण होने के बाद उनको उनके घरों तक पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details