नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद की 161 ग्राम पंचायतों का 5 साल का कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है. ऐसे में मोदीनगर तहसील के भोजपुर ब्लॉक के औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के कितने बदले हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ग्राम प्रधान बिजेन्द्र सिंह से खास बातचीत की.
भोजपुर ब्लॉक के औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के प्रधान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि अपने 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने गांव में सड़क, स्ट्रीट लाइट, सहित स्कूलों का नवीकरण करने का कार्य किया है. ईटीवी भारत को औरंगाबाद फजलगढ़ गांव के प्रधान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में शत-प्रतिशत विकास के कार्य कराए हैं. जिसमें नाली सड़क, स्ट्रीट लाइट सहित उन्होंने स्कूलों का नवीनीकरण कराया है. ग्राम प्रधान का दावा है कि उनके प्रधान बनने से पहले गांव के हालात इस कदर खराब थे कि बाहरी रिश्तेदार गांव में सही रास्ते ना होने की वजह से वापस लौट जाते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने गांव में पूरी तरीके से सड़कों का निर्माण कराया है.