नई दिल्ली:अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA)के अध्यक्ष आलोक कुमार बताते हैं बीते सालों में इंदिरापुरम, वैशाली, राजनगर एक्सटेंशन, क्रासिंग रिपब्लिक आदि इलाक़ों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमे बेख़याली से मासूम बच्चे हाईराइज़ सोसायटीज़ की बालकॉनी से नीचे गिर गए और मौत हो गई. इस तरह की घटनाएं सामने आई, तो मामले को विकास प्राधिकरण के समक्ष रख गया. इसको लेकर AOA की विकास प्राधिकरण के साथ कई दौर की बैठकें भी हुई हैं..
आलोक बताते हैं उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के तहत अपार्टमेंट के बाहरी हिस्से (External Structure) में किसी प्रकार का बदलाव नही किया जा सकता है. कई अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए लोहे-प्लास्टिक आदि के ग्रिल लगाने की अनुमति दे देती हैं. जबकि, कई अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन अपार्टमेंट एक्ट का हवाला देकर किसी प्रकार का ग्रिल आदि लगाने की अनुमति नहीं देती है. कई बार देखने को मिला है की फ्लैट मालिकों ने बालकनी में ग्रिल लगा दी, जिसको अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा बाद में हटवा दिया गया.
अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ग्रिल आदि लगाने की अनुमति देनी चाहिए. अपार्टमेंट एक्ट के तहत अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को जनरल बॉडी मीटिंग में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव पास कर सकती है. बोर्ड मीटिंग में पास किए गए प्रस्ताव को प्राधिकरण द्वारा मान्यता दे दी जाती है.
आमतौर पर अपार्टमेंट ओनर शिकायतें करते हैं कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ग्रिल आदि लगाने नहीं दे रही है. मध्यस्थता के माध्यम से इस तरह की शिकायतों का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाता है. हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के लिए बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है, जिसको देखते हुए अपार्टमेंट एक्ट में संशोधन होना चाहिए. अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन इस पूरे मामले को लेकर विकास प्राधिकरण को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएगा.
फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया बालकनी से बच्चों-बुज़ुर्गों के नीचे गिरने की घटनाएं सामने आने के बाद फेडरेशन ने संज्ञान लिया है. गाजियाबाद की सभी अपार्टमेंट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए को एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में बालकनी की रेलिंग को ऊंचा करने का सुझाव दिया गया है, जिससे की बालकनी ऊंची होने से बच्चे रेलिंग तक ना पहुंच सके. एडवाइजरी में सुझाव दिया गया है कि रेलिंग के आसपास किसी तरह का कोई फर्नीचर ना रखा जाए. रेलिंग से हटा कर रखे हुए फर्नीचर पर छोटे बच्चे खड़े हो जाते हैं जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकता है. एडवाइजरी में बुजुर्गों कोई सुझाव दिया गया है कि रेलिंग पर खड़े होकर चाय आदि का सेवन यह बातचीत ना की जाए.