दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर में फ्लाइंग स्क्वाड तैनात, कोरोना के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं - muradnagar police station

गाजियाबाद के मुरादनगर पुलिस स्टेशन में एसएसपी कलानिधि नैथानी के नए एक्शन प्लान के तहत फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है. जोकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क ना पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी.

Muradnagar Police station
मुरादनगर पुलिस स्टेशन

By

Published : Jul 2, 2020, 11:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी का नया एक्शन प्लान तैयार हुआ है. जिसके तहत जनपद के सभी पुलिस स्टेशनों में फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है. अब कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए और मास्क नहीं पहने घर से बाहर निकला तो उसको फ्लाइंग स्क्वायड तुरंत पकड़ लेगा.

पुलिस स्टेशन में फ्लाइंग स्क्वाड तैनात
नियमों का उल्लंघन करने वालों को जाएगा पकड़ा
ईटीवी भारत को मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एसएसपी के एक्शन प्लान के तहत पुलिस स्टेशन में फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती कर दी गई है, यह एक विशेष तरह की पुलिस टीम हैं जोकि ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी, जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नहीं मान रहे हैं, या फिर बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
सब जगह रहेगी नजर
फ्लाइंग स्क्वायड की नजर आसमान से लेकर जमीन तक रहेगी यह स्क्वायड किसी बड़ी बिल्डिंग से भी आप पर नजर रख सकता है, ये आपके बीच में कहीं पर भी हो सकता है. फ्लाइंग स्क्वायड को अलग से स्पेशल वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्लाइंग स्क्वायड लोगों को जागरूक भी करेगी, लेकिन लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेंगा.
स्पेशल है फ्लाइंग स्क्वायड
प्रशासन और स्वास्थ विभाग के तमाम कोशिशें होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सर्वाधिक तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी को भी इसमें नया एक्शन प्लान तैयार करने की जरूरत पड़ी है.

ये प्लान काफी ज्यादा कारगर साबित होगा. क्योंकि स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस से अलग से इस स्क्वायड को बनाया गया है. इसका मकसद है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार ना हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details