दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

योगी सरकार ने जुमलों वाला बजट पेश किया है- सपा नेता राशिद मलिक - योगी सरकार

प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष राशिद मलिक से बातचीत की. राशिद मलिक ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जुमले वाला बजट बताया.

Special conversation with Ghaziabad District President Rashid Malik on Yogi government's budget
सपा नेता राशिद मलिक

By

Published : Feb 19, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 5 लाख 12 हज़ार 800 करोड़ पेश किया. योगी सरकार ने चौथे बजट को युवाओं और किसानों पर केंद्रित रखा है.

सपा नेता राशिद मलिक
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष राशिद मलिक से बातचीत की. राशिद मलिक ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जुमले वाला बजट बताया. उन्होंने कहा प्रदेश में बेरीज़गारी है, किसान, छात्र और नौजवान परेशान है. सरकार ने बजट पेश कर कर केवल लोगों को ठगने का काम किया है.
सपा नेता राशिद मलिक
राशिद मलिक ने कहा योगी सरकार का बजट केवल आंकड़ों और कागजों का बजट है यह धरातल का बजट नहीं है. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए राशिद मलिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो जनहित में किया गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details