नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत के माध्यम से मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि आज की जुमे की नमाज में सभी लोग देश-दुनिया से करुणा महामारी के खात्मे के साथी जो लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं उनकी सलामती के लिए दुआएं करें.
रमजान के दूसरे जुम्मे को लेकर मुफ्ती की जनता से खास अपील
इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान उल मुबारक का पाक महीना चल रहा है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग दिन रात इबादत में अपना वक्त गुजारते हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि शुक्रवार की जुमे की नमाज में सभी लोग देश-दुनिया से करुणा महामारी के खात्मे के साथी जो लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं उनकी सलामती के लिए दुआएं करें.
कोरोना से ग्रस्त लोगो की सलामती की दुआएं
इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान उल मुबारक का पाक महीना चल रहा है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग दिन रात इबादत में अपना वक्त गुजारते हैं. रमजान के दिनों को लेकर कहा जाता है कि इन दिनों में मांगी जाने वाली दुआएं जरूर कबूल होती हैं. इसीलिए आज रमजान के दूसरे जुम्मे को लेकर मुफ्ती ने देश दुनिया से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआएं करने के साथ ही इससे ग्रस्त लोगों की सलामती के लिए भी दुआएं करने के लिए कहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा करें
मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है जो कि बड़ा ही बरकत और रहमतों वाला महीना है. ऐसे में आज रमजान का दूसरा जुम्मा (शुक्रवार) है. जिसको लेकर वह सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि इन दिनों देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. इसीलिए आज जुम्मे की नमाज में मस्जिदों में ज्यादा भीड़ भाड़ इकट्ठे ना करें और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चुनिंदा आदमी ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा करें .
गाजियाबाद: सरकारी अस्पताल की लापरवाही, फैला सकता है बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण!
मस्जिदों में हो सरकार की गाइडलाइंस का पालन
मुफ्ती का कहना है कि कोई भी शख्स चौराहे पर खड़ा ना हो. अपने आप को इस बीमारी से बचाने की कोशिश करें और सरकार, डॉक्टर द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस का सभी सख्ती से पालन करें.
चौराहों पर ना करें भीड़ इकट्टा
मुफ्ती का कहना है कि जैसे कि आप सभी जानते हैं यह महीना बड़ा ही बरकतों वाला है. इस महीने में दुआएं जल्दी कबूल होती हैं. इसीलिए आज जुम्मे की नमाज में सभी लोग देश दुनिया से कोरोना महामारी के खात्में की दुआएं करें कि खुदा इस बीमारी को दुनिया से खत्म कर दें. इसके साथ थी जो लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. उनकी सलामती के लिए भी दुआएं करें.