दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SP का प्रदर्शन, प्याज की माला पहनकर की नारेबाजी - SP workers protest in Ghaziabad

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदेश भर में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद इकाई ने राजनगर कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर महिला सुरक्षा, महंगाई और सीएए के समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.

SP workers protest in Ghaziabad
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गाजियाबाद में जहां एक तरफ कुछ लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस बिल के विरोध में उतर चुकी है.

सपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इसी बीच गुरुवार को जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजनगर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद इकाई ने महानगर कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ गले में प्याज की माला पहन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बढ़ती महंगाई, अपराध पर नियंत्रण करने में असफल साबित हुई है.

CAA का विरोध

साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन एक्ट का भी विरोध किया है. सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन एक्ट और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की. महानगर कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी. जिन पर लिखा था 'संविधान बचाओ, नो कैब, नो एनआरसी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details