नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. ग़ाज़ियाबाद के शहर विधानसभा में मतदान किया. मॉडल टाउन मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राशिद मलिक के साथ पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज हम लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान कर रहे हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए एक-एक वोट कीमती है. उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जो सरकार है. उसे लोकतांत्रिक सरकार नहीं कहा जा सकता है.
ग़ाज़ियाबाद के मॉडल टाउन मतदान केंद्र पर सपा MLC राजेंद्र चौधरी और जिलाध्यक्ष राशिद मालिक ने किया मतदान उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान में 58 सीटों पर भाजपा का सफाया होगा. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को तबाह किया है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान तबाह हो चुके हैं. युवाओं के पास नौकरी नहीं है और जनता महंगाई की मार से त्रस्त है. उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा का सफाया हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें :जानिए किन मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं मतदाता...
ग़ाज़ियाबाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने भी इस मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद राशिद मलिक ने कहा आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है. जहां-जहां पहले चरण में चुनाव, है वहां के लोगों से हम अपील करते हैं कि मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताक़त वोट की ताक़त है. अपना अधिकार पाने के लिए अपने वोट की ताक़त को पहचानिए और इसका सही इस्तेमाल करिए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप