नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को (Samajwadi Party First list of UP candidate) जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में गाजियाबाद कि पांच विधानसभा में से तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
साहिबाबाद विधानसभा से अमरपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. गठबंधन ने लोनी से मदन भैया और मोदीनगर से सुदेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.अभी गाजियाबाद और मुरादनगर विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.