दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के जन्मदिवस पर नेताओं की गरीब बच्चों की मदद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के जन्मदिवस के खास मौके पर मुरादनगर में युवा इकाई ने गरीब बच्चों की सहायता की. राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीब बच्चों को स्टेशनरी और खाद्य सामग्री वितरित करके उनका जन्मदिवस मनाया.

SP leaders celebrated national spokesperson rajeev rai birthday by helping poor students
SP नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के जन्मदिवस पर की गरीब बच्चों की मदद

By

Published : Sep 8, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के जन्मदिवस के मौके पर गरीब और अनाथ बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामग्री और खाद्य सामग्री बांटी. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी, छात्र सभा की प्रदेश सचिव मनीषा त्यागी, मुकुल त्यागी सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे.

SP नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के जन्मदिवस पर की गरीब बच्चों की मदद

ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय का जन्मदिवस है. उन्होंने सोचा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीब और अनाथ बच्चों को किताब, कॉपी देकर उनका जन्मदिन मनाया जाए. जिससे कि बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा मिले.

श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि आज उन्होंने जो मुरादनगर में राजीव राय के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने का सोचा है. इसकी खास वजह यह है कि उनका यह कार्य क्षेत्र भी रहा है. वह समाजवादी पार्टी की तरफ से मुरादनगर के प्रभारी रहे हैं. इसीलिए वह चाहते हैं कि भविष्य की सारी योजनाएं और गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने का काम मुरादनगर क्षेत्र से ही शुरू करें.

शुरू की जाएं भविष्य की योजनाएं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी ने बताया कि जो बहुत ही गरीब लोग हैं, जोकि समाज में बहुत अधिक पिछड़ गए हैं. ऐसे लोगों की मदद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के जन्मदिवस पर की जाए. उन्होंने 60-70 बच्चों को किताब और कॉपी, खाद्य सामग्री सहित मास्क वितरित किए हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details