नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के जन्मदिवस के मौके पर गरीब और अनाथ बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामग्री और खाद्य सामग्री बांटी. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी, छात्र सभा की प्रदेश सचिव मनीषा त्यागी, मुकुल त्यागी सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे.
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय का जन्मदिवस है. उन्होंने सोचा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीब और अनाथ बच्चों को किताब, कॉपी देकर उनका जन्मदिन मनाया जाए. जिससे कि बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा मिले.