नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के संजय नगर (Sanjay Nagar) इलाके में लोगों ने भैंस के आगे बांसुरी बजाई. दरअसल ये विरोध करने का अनोखा तरीका है. आपको बता दें, लगातार गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) द्वारा गृहकर में की गई 15 फीसदी की बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है.
इसी कड़ी में बुधवार को संजय नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बांसुरी बजाकर नगर निगम का विरोध जाहिर किया. लेकिन स्थानीय नेता जी का ये फार्मूला फेल इसलिए साबित हुआ, क्योंकि बांसुरी बज नहीं पाई. भैंस के आगे बांसुरी बजाकर ये सपा नेता सांकेतिक रूप से ये दर्शना चाहते थे, कि भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं.
हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ
उनका कहना था कि कोरोना काल में हाउस टैक्स में बढ़ोतरी आम आदमी पर बोझ डालेगी. यह विरोध जाहिर करने वाले कांग्रेस के पार्षद थे. आज विरोध करने वाले सपा के नेता हैं.