दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SP देहात ने शुरू की नई पहल, जनता को मिलेगा जल्द इंसाफ

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में SP देहात इरज राजा हफ्ते में 3 दिन ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे. इसके लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोनी की इंदिरापुरम पुलिस चौकी में बैठेंगे.

By

Published : Jul 13, 2021, 8:28 PM IST

SP Dehat will listen to problems of villagers in Loni Indirapuram police post
एसपी देहात

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं, तो वहीं जिलास्तर पर भी अब इसी तरह की पहल शुरू कर दी गई है. गाजियाबाद में एक सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने हफ्ते में 3 दिन जनता सुनवाई के लिए सीधे जनता से संवाद करने की अनोखी पहल शुरू की है. इस तरह की पहल एक बड़ी प्रेरणा साबित होगी.


मामला ग्रामीण क्षेत्र का है. एसपी देहात इरज राजा ने हफ्ते में 3 दिन ग्रामीण क्षेत्र के सबसे बड़े इलाके, लोनी में जनता की समस्या सुनने के लिए यह पहल की है. एसपी देहात हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोनी की इंदिरापुरम पुलिस चौकी में बैठेंगे. यहां पर वह सीधे लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः जब बोले एसपी साहब- ऐसा इलाज करूंगा कि मिठाई खाने लायक नहीं रहोगे

पहले दिन मंगलवार को उन्होंने दर्जन भर लोगों की समस्याएं सुनीं. कई समस्याओं का मौके पर ही हल कर दिया गया. इससे पहले एसपी देहात से मिलने के लिए लोनी के निवासियों को 25 किलोमीटर दूर उनके राजनगर स्थित दफ्तर पर जाना पड़ता था. जिससे लोगों को काफी समस्या होती थी. उस समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगा,और जल्दी इंसाफ भी मिलेगा.

एसपी देहात ने शुरू की नई पहल


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद पिटाई मामला : बयान दर्ज कराने लोनी बॉर्डर थाने पहुंचे मोहम्मद जुबेर और सबा नकवी

SP देहात इरज राजा की इस पहल की सभी जगह सराहना हो रही है. एनसीआर में पहली बार किसी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने इस तरह से पुलिस चौकी में जनसुनवाई के लिए 3 दिनों का वक्त मुकर्रर किया है. अपने ऑफिस को छोड़कर हफ्ते में 3 दिन वह पुलिस चौकी में बैठेंगे और सीधे जनता के संपर्क में रहेंगे.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: फर्जी फोटो वायरल कर पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details