नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर इलाके से चिराग नाम के युवक की लूटी गई गाड़ी बरामद हो गई है. पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि बीते मंगलवार को जब गौरव चंदेल की गाड़ी को गाजियाबाद के आकाश नगर में बदमाशों ने छोड़ा था, उसी दिन टियागो गाड़ी को भी छोड़ दिया गया था.
ये टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी ही दूरी पर छोड़ी गई थी. पुलिस को उसी दिन इसकी सूचना मिल गई थी, लेकिन पुलिस ने उस दिन से लेकर अब तक गाड़ी को लावारिस खड़े रहने दिया. पुलिस ने यह ट्रैप किया था और पुलिस को लग रहा था कि कोई ना कोई बदमाश इस गाड़ी को लेने आएगा, लेकिन आज इस गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है.