नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाली सौम्या गोयल ने 12वीं कक्षा में 99.2% अंक लाकर केवल स्कूल ही नहीं बल्कि गाजियाबाद का नाम रोशन किया है. 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने पर सौम्या के घर पर खुशी का माहौल बना हुआ है घर पर लगातार बधाई देने लोग आ रहे हैं. सौम्या की कामयाबी से उनके परिवार वाले बहुत खुश हैं.
सौम्या गोयल ने बताया कि 12वीं कक्षा में प्रवेश करते ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए रणनीति तैयार की और पूरे एक वर्ष जमकर पढ़ाई की. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया. उन्होंने बताया कि मां बाप द्वारा कभी अच्छे नंबर लाने के लिए दबाव नहीं बनाया गया. माता-पिता हमेशा बिना तनाव लिए पढ़ाई करने को कहते थे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में भी मां-बाप ने पूरा सहयोग किया. परीक्षाओं के दौरान सौम्या तनाव दूर करने के लिए पेंटिंग किया करती थी.