नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के पादरी बाजार इलाके की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा के पिता एक मंदिर में पुजारी हैं. कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में प्रज्ञा के एक्सीडेंट ने परिवार को और परेशानी में डाल दिया. प्रज्ञा ने पिछले दिनों सोनू सूद को ट्वीट करते हुए मदद मांगी थी. प्रज्ञा ने लिखा था कि सर मुझे आपकी मदद चाहिए, कृपया मेरी मदद करें. मैंने आपसे कई बार मदद के लिए अनुरोध किया है. आर्थिक रूप से मदद करके मुझे बचाएं.
सोनू सूद की मदद से जल्द चल सकेगी प्रज्ञा मिश्रा सोनू सूद की मदद से जल्द चल सकेगी प्रज्ञा मिश्रा
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने गाजियाबाद के एक डॉक्टर से संपर्क किया और प्रज्ञा के सर्जरी को लेकर बातचीत की. जिसके बाद सोनू सूद ने प्रज्ञा को गोरखपुर से गाजियाबाद लाने के लिए उनके माता पिता को ट्रेन का टिकट भेजा. प्रज्ञा के माता-पिता आज सुबह उनको लेकर गाजियाबाद पहुंचे और गाज़ियाबाद के शक्ति खंड स्तिथ हीलिंग ट्री अस्पताल में भर्ती कराया. आज दोपहर उनकी सर्जरी की गई जो कि सफल हुई. हीलिंग ट्री अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि प्रज्ञा की सर्जरी सफल हुई है. जल्द प्रज्ञा अपने पैरों पर चलना शुरू कर देंगी. उन्होंने बताया कि सर्जरी पूरी होने के बाद सोनू सूद ने उन्हें फ़ोन कर प्रज्ञा का हालचाल जाना.
सोनू सूद ने ही किया सारा खर्च
प्रज्ञा के पिता विनोद कुमार पांडे ने कहा कि प्रज्ञा को हमने गोरखपुर के कई अस्पतालों में दिखाया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज का खर्च करीब एक लाख से अधिक बताया गया. जिसे वहन करने में हम असमर्थ थे. प्रज्ञा ने इंटरनेट के माध्यम से सोनू सूद से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने प्रज्ञा के इलाज में हमारी पूरी मदद की. प्रज्ञा के इलाज में हमारा एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ. यहां तक कि सोनू सूद द्वारा गोरखपुर से गाजियाबाद के आने-जाने का खर्च भी उठाया है. उन्होंने नम आंखों से सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया.