दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पिता के 'काले कारोबार' के खिलाफ बेटा पहुंचा DM-SSP के पास, जानिए क्या है माजरा - 2 कट्टे

अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे किशोर ने बताया कि उसका पिता स्मैक, गांजा और नशीले पदार्थों का कारोबार करता है. विरोध करने उसके साथ मारपीट करते हैं.

etv bharat

By

Published : Oct 20, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाले किशोर ने अपने ही पिता के खिलाफ जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत की है.

बेटे के शिकायत पर नशे के कारोबारी पिता को गिरफ्तार करती पुलिस

किशोर का कहना है कि उसके पिता नशे का कारोबार करते हैं और विरोध करने उसके साथ मारपीट करते हैं.

नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त है पिता

अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे किशोर ने बताया कि उसका पिता स्मैक, गांजा और नशीले पदार्थों का कारोबार करता है. पिता की इस आदत की वजह से वह बचपन से ही अपने चाचा के साथ रहता था.

साथ ही उसने बताया कि 14 अक्टूबर को उसके पिता ने गांजे से भरे 2 कट्टे उसके चाचा के घर में रखवाया था और किशोर से कहा कि यह किसी युवक को देना है. लेकिन किशोर ने ऐसा करने से मना कर दिया और गांजे से भरी दोनों कट्टों को घर के बाहर फेंक दिया. इस पर उसका पिता आग बबूला हो गया और उसे बुरी तरह पीटने लगा.

'नहीं होती है कोई कार्रवाई'

यही नहीं उसका कहना था कि उसकी मां और बहन के साथ भी अक्सर इसी तरह मारपीट की जाती है. उसने पूर्व में भी शिकायत करने की कोशिश की थी लेकिन पिता की ऊंची पहुंच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई. किशोर ने एक बार फिर अधिकारियों से अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details