दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad: बेटे ने शूटर्स से कहा था- जब तक पिता की मौत न हो जाए, तब तक गोलियां मारो - गाजियाबाद में बेटे ने की पिता की हत्या

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) के खंजरपुर इलाके (Khanjarpur Area) में दो दिन पहले हुई किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मृतक किसान उमेश उर्फ टीटू के बेटे को गिरफ्तार किया है. मृतक के इकलौते बेटे विकास ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी थी.

गाजियाबाद मर्डर का खुलासा
गाजियाबाद मर्डर का खुलासा

By

Published : Jun 11, 2021, 7:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के खंजरपुर इलाके में दो दिन पहले हुई किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मृतक किसान उमेश उर्फ टीटू के बेटे को गिरफ्तार किया है. मृतक के इकलौते बेटे विकास ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी थी. दोनों साथियों को करीब दो लाख की सुपारी देने का सौदा हुआ था. हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला निकला है. आरोपी और उसके साथियों ने तब तक गोलियां चलाई थीं, जब तक पिता की मौत नहीं हो गई थी.

गाजियाबाद मर्डर का खुलासा

पिता ने नहीं दिए थे जमीन बेचने के बाद मिले रुपये

मृतक का बेटा विकास इस बात से गुस्से में था कि पिता ने हाल ही में गांव की जमीन का सौदा किया है. उसके एवज में मिले रुपये पिता ने कहीं और खर्च कर दिए थे. जबकि विकास चाहता था कि वह रुपये घर में दिए जाएं.

इस बात को लेकर पिता से उसकी कहासुनी भी हुई थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने अपने ही पिता की हत्या का प्लान बनाया और इसके लिए दो लोगों को तैयार किया. विकास ने दोनों साथियों अरुण और भानु को दो लाख रुपये में तैयार किया था और एक लाख रुपये एडवांस दिया था.

ये भी पढ़ें-Sagar Murder Case के आरोपी सुशील पहलवान की न्यायिक हिरासत बढ़ी



पिता की हत्या करते समय हाथ नहीं कांपे

आरोपी विकास और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हुआ है कि घटना को पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. इस बात को पहले से सुनिश्चित किया गया था कि जब तक उमेश की मौत न हो जाए, तब तक उन्हें गोलियां मारनी हैं. लिहाजा हत्या के दिन विकास और उसके साथियों ने उमेश को सात गोलियां मारी थीं और इस तरह से दर्शाने का प्रयास किया था जैसे अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और दूसरे पहलुओं की मदद से आरोपी एकलौते बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details