नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में दामाद ने ससुर को गोलियों से भून दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. मामला लोनी के कोतवालपुर इलाके का है. परिवार ने पुलिस को जानकारी दी है कि 68 वर्षीय शिवराज सिंह घर पर मौजूद थे. कुछ लोगो ने सुबह के समय घर मे घुसकर शिवराज को गोली मार दी. जाते समय आरोपियों में से शिवराज के दामाद की पहचान हो गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गाजियाबाद: रात के अंधेरे में आया दामाद और ससुर को दिया गोलियों से भून! मौत
गाजियाबाद के लोनी इलाके में दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट के उतार दिया. फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गाजियाबाद: दामाद ने की ससुर की हत्या, साथियों के साथ गोलियों से भूना
खूनी बना दामाद, क्या है कारण
पुलिस के सामने भी सबसे बड़ी चुनौती इस मामले का कारण तलाशना है. क्योंकि सिर्फ घरेलू विवाद में एक दामाद अपने ससुर का खूनी बन जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. क्योंकि मृतक शिवराज इलाके में अच्छी खासी जान पहचान रखते थे.