नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. घटना दिल झकझोरने वाली है. एक बुजुर्ग महिला घर में कैद है. दरवाजे पर ताला लगा हुआ है और जंजीर भी बांधी गई है. बुजुर्ग महिला भूखी प्यासी खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रही है. बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनके बड़े बेटे ने उनको घर में कैद कर दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला.
मामला लोनी के लक्ष्मी गार्डन इलाके की है. वीडियो दो दिन पहले का है. लोगों ने इलाके के घर में से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी. इसके बाद घर के अंदर झांक कर देखा तो एक बुजुर्ग महिला अंदर से बाहर देखने की कोशिश कर रही थी. दरवाजे के झरोखे में से बुजुर्ग महिला की चीख पुकार लोगों ने सुनी तो जानकारी जुटाई. कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: 27 करोड़ से ज्यादा गबन के मामले में कंपनी का जनरल मैनेजर गिरफ्तार
वीडियो में महिला को घर में कैद देखा जा सकता है. दरवाजे पर जंजीर और ताला लगा हुआ है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके छोटे बेटे की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद पूरी जिम्मेदारी बड़े बेटे को संभालनी थी. लेकिन महिला ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने उनको घर में बंद कर दिया. क्योंकि वह महिला की देखभाल नहीं करना चाहता था. उनका बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है. मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया. अभी तक महिला की तरफ से औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.