नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान पशु-पक्षियों के लिए भी एक संस्था सामने आई है. जो आवारा पशुओं और परिंदों के लिए खाना उपलब्ध करा रही है. संस्था से जुड़े लोग लगातार पक्षियों के लिए दाना-पानी और पशुओं के लिए खाने की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं.
संस्था से जुड़े अमित कुमार का कहना है कि भूखे-प्यासे पशु और परिंदों का ख्याल रखने वाला इस समय कोई नहीं है. ऐसे में उनका जीवन बचाना काफी जरूरी है और इसलिए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर पशु-पक्षियों के लिए शुरुआत की है.
हजारों की संख्या में है पशु-पक्षी
गाजियाबाद में हजारों की संख्या में गैर पालतू कुत्ते हैं जो सड़को पर रहते हैं और भूखे हैं क्योंकि लोग अब लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में ही हैं. ऐसे में कुछ लोग निजी प्रयासों द्वारा और कुछ सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ हैं, जो इन्हें खाना मुहैया करा रही हैं लेकिन उनका यह प्रयास छोटे-छोटे स्तरों या निजी स्तर पर है. लेकिन अब भी एक बड़ी संख्या इन आवरा जानवरों की है जो भूखे-प्यासे हैं.