नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में घर की बालकनी की जर्जर रेलिंग की वजह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई. मामला इंदिरापुरम इलाके का है. यहां दीपक नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 11वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्लाउड-9 सोसायटी की 11वीं मंजिल पर रहने वाले दीपक के घर की बालकनी की रेलिंग काफी कमजोर हो गई थी.
पुलिस सभी पहलुओं से कर रही जांच दीपक अपने घर की बालकनी में जाकर रेलिंग के सहारे खड़े हुए थे. इसी दौरान रेलिंग टूट गई और दीपक 11वीं मंजिल से नीचे गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दीपक यहां अपने दोस्तों के साथ किराए पर रह रहे थे.
परिवार की शिकायत पर होगा मुकदमा
मामले में पुलिस इंतजार कर रही है कि दीपक के परिवार वाले आएं और आगे की जानकारी दें. साथ ही पुलिस को जिस तरह की तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. एनसीआर में नौकरी करने की वजह से दीपक के यहां किराए पर रह रहे थे. पुलिस परिवार से बात करने की कोशिश कर रही है, जिसके आधार पर दीपक से संबंधित पुख्ता जानकारियां मिल पाएंगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कई बातें साफ हो पाएंगी. हादसा रात 11:30 बजे हुआ था, जिसकी जानकारी सोसायटी की तरफ से दी गई और बाद में अस्पताल की तरफ से भी पुलिस को जानकारी दी गई.
जर्जर बालकनी ने छीनी जान!
क्या वाकई इस मामले में बिल्डर की कमी है. क्या वाकई जर्जर रेलिंग की वजह से दीपक की जान गई, अगर वाकई ऐसा है तो निश्चित तौर पर हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के लिए यह खतरे की घंटी है, क्योंकि अगर आप भी अपने हाई राइज बिल्डिंग के मकान की बालकनी में खड़े होते हैं, तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.