दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सब्जी मंडी में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - साहिबाबाद सब्जी मंडी लॉकडाउन

गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते हुए नजर आया. इसकी जानकारी ईटीवी भारत ने पुलिस को दी. इस बाबत मौके पर पुलिस टीम पहुंची और लोगों को मंडी से बाहर निकाला गया.

social distancing violated at sahibabad vegetable market in ghaziabad during lockdown
सब्जी मंडी में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Apr 13, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाने को कहा जा रहा हैं. वही गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा था. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को मंडी के बाहर से हटाया.

सब्जी मंडी में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
फुटकर व्यापारियों ने किया हंगामादरअसल, कुछ फुटकर व्यापारी सब्जी मंडी के बाहर पहुंच गए और भीड़ एकत्रित करके हंगामा करने लगे. ये सभी अपने फुटकर पास बनवाने के लिए आए थे. हमने जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने इन लोगों को यहां से हटाया हैं.

वहीं फुटकर विक्रेता सवाल उठा रहे हैं कि उनके पास नहीं बनाए जा रहे हैं. जिससे वे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे. वही पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी विक्रेताओ के पास बन चुके हैं, अब जो लोग आ रहे हैं वे नए सब्जी विक्रेता हैं, जो सब्ज़ी बेचना चाहते हैं. इसके लिए हंगामा करने के बजाए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके समाधान होगा. हंगामा करने से समाधान नहीं होगा. सोशल डिस्पेंसिंग का उल्लंघन ठीक नहीं है. हंगामा करने पर इन पर कार्यवाही की जा सकती है.



कई फुटकर विक्रेता के पास नहीं बने
फुटकर व्यापारियों ने सवाल उठाए कि वह बिना पास के सब्जी खरीद नहीं पाएंगे, जिससे उनका काम ठप हो जाएगा. इससे उनका गुजारा नहीं चल पाएगा. हालांकि उनसे पूछा गया कि मंडी में पास बनवाने की तारीख निकल चुकी है, तो फुटकर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कल भी मंडी के अंदर नहीं जाने दिया गया था. थोक विक्रेताओं के जरिये पास बनने हैं, लेकिन कई ऐसे फुटकर विक्रेता है जिनके पास नहीं बन पाए.


फिलहाल जिन विक्रेताओं के पास नहीं बने हैं, उनको लेकर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने वाले थोक विक्रेताओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. ताकि घरों के आसपास जरूरी सब्जियों की सप्लाई बाधित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details