दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में शराब सस्ती हाेने के बाद गाजियाबाद में तस्करी बढ़ी - दिल्ली में सस्ती शराब

अगर आप सस्ती शराब खरीदने दिल्ली जाते हैं और अपने वाहन में रखकर दिल्ली से शराब खरीदकर गाजियाबाद लाते हैं तो जरा इस खबर को पढ़ लीजिए. चंद रुपए बचाने के चक्कर में आप जेल भी जा सकते हैं.

तस्करी
तस्करी

By

Published : Jun 9, 2022, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में शराब के दामों पर भारी छूट के चलते गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में दिल्ली से शराब की तस्करी की घटनाए बढ़ने लगी हैं. दिल्ली में शराब सस्ती होने के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर रहने वाले लोग दिल्ली जाकर शराब खरीदकर ला रहे हैं. जिससे आबकारी विभाग को राजस्व का खासा नुकसान हो रहा है. साथ ही शराब तस्करी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. विशेष अभियान चलाकर बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है साथ ही गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है.

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मई में 43 लोगों को शराब की तस्करी के आराेप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही तस्करी करते हुए 16 वाहनों को सीज गया है. जबकि जून के पहले हफ्ते में 32 लोगों को शराब की तस्करी के आराेप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. साथ ही 15 वाहनों को सीज किया गया. आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में शराब सस्ती होने के कारण विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

गाजियाबाद में शराब की तस्करी बढ़ी.

इसे भी पढ़ेंःमहिलाओं के भेष में बेचते थे गांजा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

उन्हाेंने बताया कि दिल्ली में शराब सस्ती होने के चलते बियर और कंट्री लिकर को छोड़कर विदेशी शराब की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है. मई 2021 के मुकाबले मई 2022 में 25 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट आई है. आंकड़ों में मुताबिक विभाग को 13.5 करोड़ रुपये का राजस्व के नुकसान का अनुमान है. उन्हाेंने बताया कि दिल्ली से सिर्फ एक बोतल शराब लाने अनुमति है. जो बोतल ला रहे हैं उसकी सील खुली होनी चाहिए. दिल्ली की सीमाओं पर विभिन्न टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details