नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद सेएक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था. सुबह जब परिजन अस्थियां लेने के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो अंतिम संस्कार वाली जगह पर तंत्र-मंत्र क्रिया से जुड़ा सामान मिला. कुछ मांस के टुकड़े भी वहां पर रखे हुए थे.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था उनके शव से खोपड़ी भी गायब है. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ी इलाके का है.
परिवार ने बताया कि शनिवार को 55 वर्षीय मांगेराम की डेथ हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार सुबह अस्थि विसर्जन पर जाना था. इसके लिए यहां अस्थियां लेने के लिए आए तो हैरान रह गए.