दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एंटी स्नैचिंग सेल के हत्थे चढ़े छह लुटेरे - एंटी स्नैचिंग सेल गाजियाबाद

गाजियाबाद की एंटी स्नैचिंग सेल ने मोबाइल स्नेचिंग कर उसका आईएमइआई नंबर बदल कर ठिकाने लगाने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी दिल्ली एनसीआर में काम करने आने वाले मजदूरों को लूट का फोन बेचा करते थे.

Six mobile looters caught by Anti Snatching Cell of Ghaziabad
गाजियाबाद: एंटी स्नेचिंग सेल के हत्थे चढ़े छह लुटेरे

By

Published : Nov 1, 2021, 6:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद एसएसपी द्वारा बनाए गए एंटी स्नैचिंग सेल ने ट्रॉनिका सिटी पुलिस के साथ मिलकर स्नेचिंग के मोबाइल को ठिकाने लगाने वाले 6 बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. जांच में पुलिस ने इनके पास से अट्ठारह मोबाइल फोन, डेस्कटॉप, सीपीयू, पेनड्राइव और सॉफ्टवेयर बरामद किए है.

ये भी पढ़ें:हाईवे पर शाम को करते थे चेन स्नैचिंग, मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के तीन सदस्य कासिम, अब्दुल और हाशिम रोड पर मोबाइल स्नेचिंग करते थे. गिरोह के अन्य तीन सदस्त स्नेचिंग के फोन का आईएमइआई नंबर बदल ठिकाने लगाते लगाते थे. आईएमईआई बदले हुए लूट के फोन को यह गिरोह अलग-अलग राज्यों से आए मजदूरों को चार से पांच हज़ार रुपये में बेच दिया करते थे.

गाजियाबाद: एंटी स्नेचिंग सेल के हत्थे चढ़े छह लुटेरे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details