नई दिल्ली/गाजियाबाद:अपने गीतों से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले पद्मश्री कैलाश खेर रविवार को गाज़ियाबाद एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कैलाश खेर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सवाल किया कि वो कानून के समर्थन में या विरोध में हैं.
CAA पर बोले कैलाश खेर, 'मैं 100% CAA का समर्थन करता हूं' - सीएए के समर्थन
कैलाश खेर ने कहा कि मैं नागरिकता संशोधन क़ानून का 100% समर्थन करता हूं. धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक लोग जिनको सताया गया है वो काफी समय से भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं, उनको नागरिकता देना बहुत ही अच्छी बात है.
![CAA पर बोले कैलाश खेर, 'मैं 100% CAA का समर्थन करता हूं' Singer Kailash Kher supported CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6094009-960-6094009-1581853660763.jpg)
कैलाश खेर से खास बातचीत
कैलाश खेर ने सीएए का किया समर्थन
कैलाश खेर ने कहा कि मैं नागरिकता संशोधन क़ानून का 100% समर्थन करता हूं. धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक लोगों को सताया गया है वो काफी समय से भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं, उनको नागरिकता देना बहुत ही अच्छी बात है.
उन्होंने कहा वैसे भी हर धर्म में कहा गया है कि मनुष्यों की सहायता करनी चाहिए, जब आस पास के देशों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जा रही है तो वो कौन लोग हैं जिनको इससे भी आपत्ति है.