मुरादनगर के जैन मंदिर में चांदी के बर्तन और कीमती सामान चोरी, जांच जारी - loot in muradnagar
मुरादनगर इलाके में चोरों ने जैन मंदिर में लाखों की चोरी कर ली. चोर यहां मंदिर की खिड़की की ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे. मामले की जांच जारी है.
मुरादनगर के जैन मंदिर में चोरी
नई दिल्ली:गाजियाबाद से मुरादनगर इलाके में चोरों ने जैन मंदिर में लाखों की चोरी कर ली. चोर यहां मंदिर की खिड़की की ग्रिल काटकर दाखिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक चोर यहां से चांदी के बर्तन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस के पास अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.