दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

SPECIAL: गाजियाबाद में शराब की दुकानों पर पसरा है सन्नाटा

गाजियाबाद में लॉकडाउन घोषित होने के करीब 40 दिन के बाद शराब की दुकानों को खोला गया था. शराब की दुकानें खुलने के बाद दुकानों के बाहर लंबी लाइने लगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन को पुलिस मुस्तैद करनी पड़ी था, लेकिन कुछ ही दिनों में शराब के शौकीनों का हौसला पस्त हो गया.

Silence on Ghaziabad liquor shops during the lockdown
शराब की दुकान

By

Published : May 16, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के तीसरे चरण में आम जनता को कई प्रकार की ढील दी गई थी. इसी क्रम में 5 मई से राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शराब की दुकानों को भी खोला गया था. जिसके बाद शुरुआती दिनों में शराब की दुकानों के बाहर शराब के शौकीनों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. शराब की दुकानें खुलने के बाद दो-तीन दिन तक दुकानों के बाहर करीब एक किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई थी, लेकिन अब शराब की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

शराब की दुकानों पर पसरा है सन्नाटा


शराब के शौकीनों का हौसला पस्त

बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन घोषित होने के करीब 40 दिन के बाद शराब की दुकानों को खोला गया था. शराब की दुकानें खुलने के बाद दुकानों के बाहर लंबी लाइने लगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन को पुलिस मुस्तैद करनी पड़ी था, लेकिन कुछ ही दिनों में शराब के शौकीनों का हौसला पस्त हो गया.


वहीं शराब विक्रेता विनोद भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब शराब की दुकानों को खोला गया था तब दुकान के बाहर शराब के शौकीनों की लंबी लाइनें लगने लगी थी, लेकिन तीन-चार दिनों के बाद ही शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इन दिनों शराब की बिक्री में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details