नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार 2 दिन लॉकडाउन घोषित किया है, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं से जुड़े लोगों को आने-जाने में छूट दी गई है. लेकिन आज मुरादनगर के बस स्टैंड पर जहां आम दिनों में ऑटो रिक्शा वालों की लाइनें लगी होती थी, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
ईटीवी भारत की टीम जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर बस स्टैंड पर पहुंची, जहां पर आज लॉकडाउन होने के कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. अमूमन इस बस स्टैंड पर मुरादनगर से गाजियाबाद की ओर आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा वालों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज एक ऑटो रिक्शा दिखाई नहीं दे रहा है.
लगी रहती थी ऑटो रिक्शा की भीड़