मुरादनगर: श्री महाकालेश्वर मंदिर का चेयरमैन विकास तेवतिया ने किया शिलान्यास - ghaziabad news
अयोध्या भूमि पूजन के अवसर पर गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित वंदना एंक्लेव में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर का शिलान्यास करके मंदिर निर्माण का काम शुरू करा है.
![मुरादनगर: श्री महाकालेश्वर मंदिर का चेयरमैन विकास तेवतिया ने किया शिलान्यास shri mahakaleshwar temple foundation stone laid on ram janam bhumi pujan day in muradnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8316687-165-8316687-1596709436743.jpg)
श्री महाकालेश्वर मंदिर का हुआ शिलान्यास
नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार यानी 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया गया था. जिसको लेकर सभी देशवासी काफी उत्साहित हैं. इसी को लेकर बुधवार को गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित वंदना एन्क्लेव में श्री महाकालेश्वर मंदिर का भूमि पूजन शुरू करके मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है.
श्री महाकालेश्वर मंदिर का हुआ शिलान्यास
मंदिर का किया भूमि पूजन पूजन
महाकालेश्वर मंदिर निर्माण समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि 500 साल से हिंदूओं की आस्था का राम मंदिर निर्माण में जो अवरोध चला रहा था. आज 5 अगस्त को अयोध्या में उसकी भूमि का शिलान्यास हुआ है. उसी को लेकर उनकी कॉलोनी में एक मंदिर का शिलान्यास मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया के द्वारा किया गया है.
भाजपा नेता रहे मौजूद
इसी दौरान महाकालेश्वर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य प्रवेश कुमार फौजी ने बताया कि उनकी कॉलोनी में मंदिर का शिलान्यास हुआ है. जिस पर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. इस अवसर पर मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया सहित भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंगल के साथ काफी लोग उपस्थित रहे.