नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप पूर्वी दिल्ली या गाजियाबाद में रहते हैं, तो कुत्तों से सावधान रहिएगा. क्योंकि अगर आप को कुत्ते ने काट लिया, तो एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन आपको सरकारी अस्पताल में नहीं लग पाएगा. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं.
रोजाना आ रहे 300 मरीज
गाजियाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि रोजाना करीब 300 मरीज इन दोनों सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. उनका कहना है कि सरकार को डिमांड भेजी हुई है. लेकिन वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से भी मरीज गाजियाबाद आ रहे हैं. और वापस लौट रहे हैं.