नई दिल्ली/गाजियाबाद : रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है और ऐसे में रमजान रोजेदार खरीदारी भी करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके में जहां पर दुकानें तो सजी हैं, लेकिन खरीददार नहीं हैं. सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. सहरी और इफ्तार के सामान की दुकानों को परमिशन मिली है, मगर दुकानदारों का कहना है कि खरीददार नहीं होने से काफी बड़ा संकट पैदा हो गया है.
रमजान के लिए सजे बाजार, लेकिन नहीं पहुंचे खरीददार दुकानदारों के लिए मुश्किल वक्त
लोग खरीददारी करने के लिए घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. खजूर बेचने वाले ने बताया कि पहले रोजेदार दो-दो किलो खजूर खरीदा करते थे. इसलिए दुकानदारी बहुत अच्छी हुआ करती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. इस वजह से लोग कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. रोजेदारों ने बताया कि वे नमाज सिर्फ अपने घरों के अंदर ही रहकर करेंगे.
महासंकट से जीतेगा देश
रोजेदारों का यह भी कहना है कि रमजान के पाक महीने में दुआ करेंगे की यह महासंकट हमेशा के लिए खत्म हो जाए. कोरोना हार जाएगा,और देश जीतेगा. इसी बात की कामना की जाएगी.