दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: अनलॉक-1 के दौरान खरीददारी ना होने से मायूस हैं दुकानदार

अनलॉक-1 के दसवें दिन मुरादनगर कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित बाजार पूर्ण रूप से खुला हुआ है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक-1 में बाजार खुलने के बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे हैं. लाॅकडाउन की वजह से इस साल उनका गर्मियों का सीजन बर्बाद हो गया है.

Shopkeepers are unhappy due to non-purchase during Unlock-1 In muradnagar
Shopkeepers are unhappy due to non-purchase during Unlock-1 In muradnagar

By

Published : Jun 10, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर क्षेत्र में बस स्टैंड के नजदीक लगने वाला कस्बा रोड पर बाजार सुबह से रात तक खरीदार होने की वजह से गुलजार रहता था, क्योंकि मुरादनगर कस्बे के अंदर आने और जाने वाले लोग इस मुख्य बाजार से खरीदारी करते हैं. यह बाजार NH-58 के भी काफी नजदीक पड़ता है. लाॅकडाउन के कारण लंबे समय से बंद पड़ा मुरादनगर का यह बाजार अनलॉक-1 में दस दिन से नियम और शर्तों के साथ पूर्ण रूप से खुल रहा है, ऐसे में बस स्टैंड बाजार के दुकानदारों के कैसे हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दुकानदारों से खास बातचीत की.

दुकानदार हो रहे परेशान
ईटीवी भारत को बस स्टैंड बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले दुकानदार मोहम्मद इमरान ने बताया कि इस बार लाॅकडाउन के कारण कपड़ों का कारोबार बहुत ही मंदा है और अब ऐसे में सिर्फ 3 दिन बाजार खुल रहे हैं. वह पूरे हफ्ते खुलने चाहिए, क्योंकि वह अपने दुकान का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं.ईटीवी भारत को बाजार में गद्दों के दुकानदार रवि ने बताया कि अनलॉक-1 के कारण बाजार में थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ है. जिससे वह अपना खर्चा चला पा रहे हैं, लेकिन फिर भी लाॅकडाउन की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं हैं और अगर बाजार पूरे सप्ताह खुलता है, तो रोजगार और बेहतर हो सकता है.
बिजली के व्यापार का निकला सीजन
ईटीवी भारत को इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार मोहम्मद साजिद ने बताया कि अनलॉक-1 के दौरान भी काम मंदा है. ग्राहक बाजार में नहीं आ रहा है, क्योंकि लोगों के पास पर्याप्त पैसा ना होने की वजह से वह बाजार में कम ही खरीदारी कर रहे हैं. इस बार लाॅकडाउन की वजह से उनका सीजन निकल चुका है.



अनलॉक-1 में थोड़ी बहुत मिल रही लागत

ईटीवी भारत को बस स्टैंड मार्केट में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करने वाले दुकानदार अमन ने बताया कि अब बाजार में पहले जैसी बात बिल्कुल भी नहीं रही है. बस थोड़ा बहुत ही उनका काम चल पा रहा है, लेकिन अब अनलाॅक-1 के दौरान थोड़ा सुकून है, क्योंकि वह अपनी लागत थोड़ी-थोड़ी निकाल पा रहे हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details