दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डासना जेल में हथियार चलाने का अभ्यास, शूटिंग रेंज का आयोजन

बदमाश विकास दुबे द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी काफी सावधानियां बरत रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जेलों में से सबसे ज्यादा हाईटेक मानी जाने वाली डासना जेल की सुरक्षा इस कड़ी में काफी महत्वपूर्ण है. इस जेल में कई बड़े और खूंखार अपराधी सजा काट रहे हैं.

Shooting range organized in Dasna Jail
डासना जेल में हथियार चलाने का अभ्यास

By

Published : Jul 18, 2020, 2:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डासना जेल में शूटिंग रेंज का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों की निगरानी में जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने शूटिंग की प्रैक्टिस की.

डासना जेल में हथियार चलाने का अभ्यास
यूपी की हाईटेक डासना जेल

बदमाश विकास दुबे द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी काफी सावधानियां बरत रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जेलों में से सबसे ज्यादा हाईटेक मानी जाने वाली डासना जेल की सुरक्षा इस कड़ी में काफी महत्वपूर्ण है. इस जेल में कई बड़े और खूंखार अपराधी सजा काट रहे हैं.

हाल ही में जेल में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया था. इस बार जेल के भीतर निशाना लगाने की प्रैक्टिस की गई है. पुलिसकर्मी अपने सुरक्षा उपकरणों को भली-भांति जांच परख रहे हैं. वहीं फायरिंग की प्रैक्टिस के बाद, पुलिसकर्मी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


जेल से आई हैं पहले भी खबरें

यूपी की जेलों के अंदर से पूर्व में कई बार कैदियों द्वारा आपसी झगड़े और हमले की खबरें आ चुकी हैं. ऐसे में जेलों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. समय-समय पर इसी वजह से सुरक्षा संबंधी अभ्यास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details